आपदा की इस घड़ी मे कोई भी मजबूर भूखे पेट ना सोने पाये: धस्माना

देहरादून - उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देश पर कैंट विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पिछले पंद्रह दिनों से जनता कर्फ्यू के बाद से ही अपने-अपने क्षेत्रों में गरीब असहाय श्रमिक वर्ग के लोगों के लिए कच्चा एवं पका हुआ भोजन, सैनिटाइजर, मास्क आदि उपलब्ध कराने के लिए मोर्चाबंदी की हुई है व प्रत्येक क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों की खोज कर उनको सहायता प्रदान की जा रही है। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना की देख-रेख में कैंट विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी शिद्दत के साथ लोगों की सेवा में जुटे हैं। प्रेमनगर, कौलागढ़, बल्लूपुर, पण्डितवाड़ी, कांवली, पश्चिम पटेलनगर, गांधी ग्राम, द्रोणपुरी, गोविंदगढ़, श्रीदेव सुमन नगर, विजय पार्क, महारानी बाग, शास्त्रीनगर खाला, इंदिरापुरम समेत पूरी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ता यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए। अब तक हज़ारों लोगों को विभिन्न वार्डों में राहत पहुंचाने का काम किया जा चुका है जो जारी रहेगा।