हरिद्वार (एजेंसी) । अमिताभ बच्चन की समधन और श्वेता बच्चन की सास ऋतु नंदा का विगत 14 जनवरी को निधन हो गया था। उसी दिन दोपहर में ऋतु नंदा का अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें पूरा बच्चन परिवार और कपूर परिवार शामिल था। ऋतु नंदा, राज कपूर की बेटी और ऋषि कपूर की बहन थीं। गत दिवस नंदा, कपूर और बच्चन परिवार उनकी अस्थियों को गंगा में प्रवाहित करने लिए हरिद्वार आए थे। तीर्थ पुरोहितों द्वारा वीआईपी घाट पर विधि विधान से अस्थि प्रवाह किया गया। इस दौरान ऋतु नंदा के बेटे निखिल, अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन के दोनों बच्चे भी मौजूद रहे।
ऋतु नंदा काफी दिनों से कैंसर से पीड़ित थीं। उनकी उम्र 71 साल की थी। ऋतु नंदा ने 1969 में प्रतिष्ठित सुरक्षा एजेंसी एस्कॉट ग्रुप के मालिक राजन नंदा से शादी की थी। 1997 में ऋतु नंदा के बेटे निखिल नंदा से बिग बी की बेटी श्वेता बच्चन ने शादी की थी। श्वेता और निखिल के दो बच्चे अगस्त्य नंदा और नव्या नवेली नंदा हैं।
समधिन के निधन से दुखी अमिताभ बच्चन ने लिखा- ‘एक आदर्श बेटी, एक आदर्श बहन, एक आदर्श पत्नी, एक आदर्श मां, एक आदर्श समधी और एक आदर्श मित्र, हमसे आज सदा के लिए दूर चली गईं। जीवन में कुछ क्षण ऐसे होते हैं, जिन्हें शोक की शांति का आदर मिलना चाहिए।’