देहरादून (समीक्षा ब्यूरो)। देश व प्रदेश में लगातार बढ़ रही महंगाई के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी आगामी पखवाड़े में प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू करेगी जिसे जिला, महानगर, नगर स्तर से प्रत्येक ब्लॉक तक किया जाएगा। उक्त बात आज प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सूर्यकांत धस्माना ने कही।
उन्होंने कहा कि महंगाई पर न तो मोदी सरकार और न ही त्रिवेंद्र सरकार काबू कर पा रहे हैं। लगातार बढ़ रही महंगाई आज चरम पर पहुंच गई है और इस वर्ष जुलाई के मुकाबले खुदरा महंगाई दर 3.15 से बढ़ कर 7.37 पर पहुंच गई है। श्री धस्माना ने कहा कि अनाज, खाने के तेल, रिफाइंड तेल, घी, दालें, व सब्जियों की कीमतों ने आम आदमी का हाल बुरा कर दिया है। उन्होंने कहा कि रोजगार के नए अवसर पैदा करना तो दूर औद्योगिक सुस्ती के चलते रोजगार लगातार कम हो रहे हैं और बन्दी और मन्दी के कारण लोगों के रोजगार खत्म हो रहे हैं। श्री धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड में हाल और ज्यादा बदतर हैं। पिछले तीन वर्षों से राज्य में पुलिस सिंचाई, पीडब्ल्यूडी, वन, शिक्षा समेत किसी भी विभाग में नियुक्तियां पूरी तरह से बन्द हैं। बेरोजगार निराश है, उपनल, आंगनवाड़ी, 108 ऐम्बुलेंस के कर्मचारियों का भविष्य अधर में है और वे आंदोलनरत हैं। प्रदेश सरकार आम नागरिक को महंगाई व बेरोजगारी से राहत देने के लिए कोई काम नहीं कर रही। केंद्र व राज्य सरकार के इस जनविरोधी रवैये के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू करेगी जिसे ब्लॉक स्तर तक पहुंचाया जाएगा। श्री धस्माना ने कहा कि आंदोलन की रूप रेखा तैयार करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह अगले सप्ताह राज्य के महत्वपूर्ण नेताओं, जिला अध्यक्षों व जिला प्रभारियों की बैठक लेंगे तत्पश्चात आंदोलन की घोषणा की जाएगी।