आस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भीषण आग से कई जंगली जानवरों के विलुप्त होने का खतरा मंडराने लगा है। अब तक एक अरब से अधिक जानवरों के मारे जाने का अनुमान है।
वन्यजीव बचाव समूह वाइर्स के साथ काम करने वाली प्राइस ने बताया कि हमें लगता है कि आग में बहुत कुछ नष्ट हो गया है। इसके चलते कोला जानवरों के झुलसे हुए शरीरों, पोसम्स के जले हुए पंजों और अनगिनत कंगारूओं के शवों की भयावह तस्वीरें सामने आ रही हैं। मेंढ़क, कीट पतंगे, अकशेरूकी और सरीसृप जैसे कम नजर आने वाले जंतुओं का भी आगे के चलते सफाया हो जाने की आशंका है।आस्ट्रेलिया के आपातकालीन प्रबंधन विभाग के अनुसार न्यू साउथ वेल्स में लगभग 135 जगहों पर आग अब भी जारी है। वहीं, विक्टोरिया में आग 23 जगहों पर अब भी लगी हुई है, जिसे बुझाने की कोशिश की जा रही है। (प्रतीकात्मक चित्र)