सड़कों पर ब्लैक स्पॉट बनी संपत्तियां होंगी जब्त


देहरादून (समीक्षा संवाददाता)। निजी संपत्तियों के कारण सड़कों पर बने दुर्घटना संभावित इलाकों को जल्द दुरुस्त किया जाएगा। सड़क सुरक्षा समिति अब इन संपत्तियों को जब्त करेगी। समिति जिले की सड़कों पर ऐसे लगभग डेढ़ दर्जन से ज्यादा इलाकों को चिन्हित कर चुकी है। हालांकि कुछ क्षेत्रों में यह ब्लैक स्पॉट मार्ग चौड़ीकरण में दुरुस्त हो चुके हैं । प्रत्येक दुर्घटना के बाद जिले की सड़क सुरक्षा समिति उस क्षेत्र का दौरा करती है। पिछले साल तक जिले में लगभग 70 दुर्घटना संभावित इलाके थे, जिन्हें जो थोड़ा-बहुत निर्माण या संकेतक लगाकर ठीक किया जा सकता था। समिति की संस्तुति पर लोक निर्माण विभाग ने कई दुर्घटना संभावित इलाकों में संकेतक लगाए भी हैं। जिससे कुछ हद तक दुर्घटनाओं पर अंकुश लगा है। समिति की ओर से मालिकों को संपत्ति को हटाने के लिए कहा गया है। लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। इस बीच हरिद्वार हाईवे और ऋषिकेश मार्ग का चौड़ीकरण हुआ तो कुछ इलाके खुद-ब-खुद दुरुस्त हो गए।   


जिले में लगभग 18 जगहों पर किया है चिन्हीकरण   



बावजूद इसके अभी लगभग एक दर्जन जगह ऐसी है जहां पर ये  संपत्तियां खड़ी हुई हैं। अब समिति ने इन संपत्तियों को जब्त करने की बात कही है। समिति के अध्यक्ष अपर जिलाधिकारी रामशरण वर्मा के अनुसार ऐसी संपत्तियों को हटाने के लिए जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। पहले नोटिस भेजे जाएंगे उसके बाद जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।


#BlackSpotOnRoads  #AccidentProneSpots