मुंबई (एजेंसी)। भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा कि हवाई शॉट्स खेलना कोई अपराध नहीं है। युवाओं को अपना स्वाभाविक खेल दिखाने की छूट मिलनी चाहिए। रोहित ने अपना अंतर्राष्ट्रीय करियर मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में शुरू किया था। लेकिन बाद में वह सीमित ओवरों के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाज बन गए।
उन्होंने कहा बड़े शॉट खेलने में कोई बुराई नहीं है। जब हम छोटे थे, तब हम खूब लंबे शाॅट लगाते थे और हमें नेट से बाहर कर दिया जाता था, क्योंकि आखिर में तो आप नतीजे चाहते हैं। पर यदि कोई खिलाड़ी हवाई शॉट खेलकर भी आपको नतीजे दे रहा है तो उसमें कोई बुराई नहीं है। युवाओं को ऐसे शॉट खेलने की चाहत रहती है। रोहित ने कहा यदि किसी खिलाड़ी में अपने हुनर को लेकर आत्मविश्वास है तो मैं जरूर उसकी हौसला अफजाई करूंगा। युवाओं पर बल्लेबाजी को लेकर कोई पाबंदी नहीं होनी चाहिए उन्हें खुलकर खेलने देना चाहिए। इसी तरह से वे और भी अच्छे नतीजे देंगे।