हैदराबाद दुष्कर्म के चारों आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारे गये

हैदराबाद में पशु चिकित्सक के साथ हैवानियत करने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। तेलंगाना पुलिस के अनुसार आरोपियों को राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर क्राइम सीन रीक्रियेट करने के लिए ले जाया गया था। इस दौरान इन चारों आरोपियों ने भागने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने उन पर गोलियां चला दी। इस मुठभेड़ में चारों आरोपियों की मौके पर ही मौत हो गई।


क्यों हुआ एनकाउंटर
मिली जानकारी के अनुसार अदालत में चार्जशीट दाखिल करने के बाद पुलिस इन चारों आरोपियों को घटनास्थल पर 'सीन आॅफ क्राइम' (रीकंस्ट्रक्शन) की जांच के लिए ले गई थी। लेकिन उनमें से एक आरोपी पुलिसकर्मी का हथियार छीन कर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अगर यह आरोपी भाग जाते तो बड़ा हंगामा खड़ा हो जाता इसलिए पुलिस के पास दूसरा कोई चारा नहीं था और जवाबी फायरिंग में चारो आरोपी मारे गये।


पीड़िता के पिता बोले, अब मेरी बेटी की आत्मा को शान्ति मिली होगी
तेलंगाना में रेप कांड के चारों आरोपियों के एनकाउंटर के बाद पीड़िता महिला डाॅक्टर के पिता की प्रतिक्रिया सामने आई है। पीड़िता के पिता ने कहा कि अब मेरी बेटी की आत्मा को शांति मिली है। उन्होंने एएनआई से कहा, ''मेरी बेटी की मृत्यु को 10 दिन हो चुके हैं। मैं इसके लिए पुलिस और सरकार के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ। अब मेरी बेटी की आत्मा को शांति मिली होगी।''



स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मियों पर फूल बरसाये, महिलाओं ने पुलिसकर्मियों का मुंह मीठा कराया
स्थानीय निवासियों ने मुठभेड़ में चारों आरोपियों के मारे जाने की खबर पर पुलिसकर्मियों पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाई। जबकि पीड़िता पशु चिकित्सिका की पड़ोसी महिलाओं ने चारों आरोपियों के एनकाउंटर में मारे जाने पर पुलिसकर्मियों को मिठाई खिलाई।