देहरादून (समीक्षा संवाददाता)। गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने की मांग को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) कार्यकर्ताओं ने यहां एक दिन का उपवास रखा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर जल्द ही गैरसैंण को राजधानी नहीं बनाया गया तो उक्रांद प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू कर देगी। उक्रांद के जिलाध्यक्ष विजय कुमार बौड़ाई के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कचहरी स्थित शहीद स्मारक पर उपवास रखा। श्री बौड़ाई ने कहा कि प्रदेश सरकार गैरसैंण के मुद्दे पर प्रदेशवासियों को गुमराह कर रही है। पहाड़ की शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और पलायन से जुड़ी समस्याओं को दरकिनार कर सरकार विधानसभा और विधान परिषदों के पीठासीन अध्यक्षों का सम्मेलन देहरादून में करवाकर असल मुद्दे से ध्यान भटका रही है।
उन्होंने कहा कि अगर इस तरह का सम्मेलन गैरसैंण में किया जाता तो पूरे देश में गैरसैंण का प्रचार होता। सरकार के इस फैसले से प्रदेश की जनता मायूस है। प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए पार्टी नेताओं ने कहा कि अगर जल्द ही गैरसैंण के मुद्दे पर सरकार अपना रुख स्पष्ट नहीं करती है तो कार्यकर्ता प्रदेश स्तर पर आंदोलन करेंगे। उपवास रखने वालों में रेखा मियां, प्रमिला रावत, राजेंद्र बिष्ट, लताफत हुसैन, आलम नेगी, अशोक नेगी, यशपाल रावत, समीर मुखर्जी, गजेंद्र नेगी, कमलकांत आदि मौजूद रहे।
#Gairsain