ई-रिक्शा की समस्या पर प्रतिनिधिमंडल मिला डीजीपी से

देहरादून (समीक्षा संवाददाता)। देहरादून के सभी प्रमुख मार्गों पर ई रिक्शा पर शासन द्वारा पुलिस की संस्तुति पर लगाये गए प्रतिबंध को समाप्त करने की मांग को लेकर आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल राज्य के पुलिस प्रमुख अनिल रतूड़ी से मिला। प्रीतम सिंह ने डीजीपी से कहा कि ई रिक्शा पर प्रतिबंध पुलिस की संस्तुति पर शासन ने लगाया जिसके कारण जिले के 2600 ई रिक्शा वालों के सामने न केवल रोटी रोज़ी का संकट खड़ा हो गया बल्कि उन्होंने जो ई रिक्शा को खरीदने के लिए ऋण लिया था उसकी किश्तें न चुकाने के कारण बैंक उनके खिलाफ वसूली की कार्यवाही कर रहे हैं। उन्होंने डीजीपी से कहा कि ई रिक्शा के लिए केंद्र सरकार की नीति के अनुसार न तो कोई परमिट की आवश्यकता है और न कोई निश्चित रुट निर्धारित किया जा सकता है बल्कि उनको हर जगह चलने की अनुमति है। कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना ने डीजीपी से कहा कि इस संबंध में आरटीओ से वार्ता की तो उन्होंने कहा कि प्रतिबंध पुलिस की संस्तुति पर शासन द्वारा लगाए गए हैं उसमें परिवहन विभाग द्वारा कोई निर्णय नहीं किया जा सकता। डीजीपी अनिल रतूड़ी ने बैठक में उपस्थित डीजीपी कानून व्यवस्था अशोक कुमार से इस विषय पर डीआईजी ट्रैफिक की अध्यक्षता में कमेटी बना कर जनवरी दूसरे सप्ताह तक समस्या का समाधान करने के आदेश दिए। 



कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में प्रीतम सिंह के साथ सूर्यकांत धस्माना, पूर्व विधायक राजकुमार, प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसोनी, राजेश शर्मा, महेश जोशी, मारूफ राव, भुवनेश शामिल थे।