गांधी की विचारधारा के आगे पूरी दुनिया नतमस्तक -धस्माना 

देहरादून (समीक्षा संवाददाता)। महात्मा गांधी एक विचारधारा है जिसे न कोई शस्त्र काट सकता है न कोई अग्नि जला सकती है न कोई जल गीला कर सकता है न कोई वायु सुखा सकती है वो विचार आत्मा की तरह अजर अमर है और आज पूरी दुनिया उसके आगे नतमस्तक है। यह बात आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने नगर निगम प्रेक्षागृह में महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर  मंचित नाटक 'नमक सत्याग्रह-दांडी से खारखेत' का शुभारंभ करने के पश्चात दर्शकों को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही। नाटक की लेखिका व निर्देशक निवेदिता बोंठियाल के कार्य की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि महात्मा जैसे व्यक्तित्व पर नाटक लिखना उसका निर्देशन करना और 55 लोगों की टीम को मंच पर उतार कर उसे ढेड़ घण्टे में यथार्थ के साथ जोड़ कर तालियां बटोरना एक बहुत कठिन कार्य है जिसे निवेदिता जैसी बहुआयामी प्रतिभा की धनी कलाकार ही कर सकती है। कार्यक्रम का संचालन रोशन धस्माना व धन्यवाद ज्ञापन श्री एसपी ममगाईं तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में कैम्ब्रियन हाल स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर बियाला ने भी अपने विचार रखे।